Dr.Sandeep Mishra

Popurla Article

Prevent Hair Loss \ बालों के झड़ने को रोकें

Homeopathic and natural remedies for hair restoration do not simply tackle the symptoms of hair loss, but they treat the deficiencies that are at the root of the issue, providing the body with the tools required for the immune system to restore and heal itself, creating a long-term solution without the undesirable side effects that can result from allopathic medicine.

Gout / गठिया

*यह रक्त धातु और वात के कुपित हो जाने के कारण उत्पन्न होता है गठिया को आयुर्वेद में वातरक्त भी कहा जाता है आधुनिक चिकित्सा के अनुसार खून में यूरिक एसिड की अधिक मात्रा होने से गठिया रोग होता है जैसे जैसे उम्र बढ़ती है गठिया की समस्या भी बढ़ती है भोजन में शामिल खाघ पदार्थों के कारण जब शरीर में यूरिक एसिड अधिक बनता है तब गुर्दे उन्हें खत्म नहीं कर पाते सामान्तः किडनी इस विषैले तत्व को मूत्र के साथ शरीर से बाहर निकाल देता हैं किसी कारणवश किडनी की कार्यक्षमता कम हो जाने के कारण रक्त में Uric acid का प्

Anemia / खून की कमी

शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बहुत ज़्यादा घट जाती है तो हम इसे एनीमिया के नाम से जानते हैं । जीवनशैली के साथ आहार संबंधी आदतों में होने वाला बदलाव (Anemia) एनीमिया समस्या का मुख्य कारण हैं । यह रोग पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में ज्यादा देखी जाती है।हमारे देश में जादातर महिलाएं अनेमिया यानी खून की कमी से पीड़ित हैं।

knee pain / घुटनों का दर्द

घुटनों में क्रॉनिक (दीर्घकालिक) दर्द से अस्थायी दर्द (थोड़े समय का दर्द) अलग होता है। काफी लोगों में अस्थायी दर्द चोट या किसी दुर्घटना के कारण होता है। घुटनों के क्रॉनिक दर्द बहुत ही कम मामलों में बिना इलाज के ठीक हो पाते हैं। ये हमेशा एक ही घटना के कारण से नहीं होते, अक्सर ये कई परिस्थितियों व कारणों के परिणाम से होता है।

Cervical Spondylosis / सरवाइकल स्पोंडिलोसिस

सरवाइकल स्पोंडिलोसिस एक सामान्य स्थिति है जो गर्दन के जोड़ों को गंभीर गर्दन के दर्द के कारण प्रभावित करती है। इसके लिए मुख्य कारण उपास्थि, ऊतक और ग्रीवा रीढ़ की हड्डियों का पहना और फाड़ है। सरवाइकल स्पोंडिलोसिस में योगदान करने वाले सामान्य कारकों में उम्र, गर्दन की चोट, धूम्रपान, तनाव, बैठने की गलत स्थिति, अधिक वजन वाले, कंप्यूटर पर अधिक समय, गतिहीन जीवन शैली और अन्य आनुवांशिक कारक शामिल हैं।

Remedies for Burning Eyes

आँखों में जलन के मुख्य कारण निम्न हैं – आँखों में एलर्जिक रिएक्शन होना या किसी प्रकार का इन्फेक्शन होना। इसके अन्य कारण हैं आँखों में सूखापन, कांटेक्ट लेंस का उपयोग, आँखों की देखभाल ठीक से न करना, एक्सपायरी कॉस्मेटिक्स का उपयोग और आँखों में धूल या मिट्टी चली जाना।

Body Weakness / शारीरिक दुर्बलता

आँखों के आगे अचानक से अँधेरा आना, सिर घूमने लगता है, एकाएक खड़े होने, झुकने या तेजी से घूम जाने पर अचानक आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है, चक्कर आना, बाहरी दृश्य हिलते हुए, घूमते हुए या उल्टे सीधे नजर आना शारीरिक दुर्बलता का संकेत हो सकते हैं।

एड़ी का दर्द / Heel Pain

अधिकतर मामलों में एड़ी में दर्द यांत्रिक कारणों से होता है। यह अर्थराइटिस, संक्रमण, ऑटो इम्‍यून परेशानी, न्‍यूरोलॉजिकल समस्‍याओं अथवा किसी अन्‍य परेशानी से हो सकती है। आइए एड़ी के दर्द को दूर करने में मददगार उपायों की जानकारी लेते है।

High Blood Pressure / उच्च रक्तचाप

उच्च रक्तचाप हृदय,गुर्दे व रक्त संचार की गड़बड़ी के कारण होता है।जब यह रोग आता है तो अपने साथ कई रोग को लाता है।जो क्रोध,भय,दुख ,तनाव व अन्य भावनाओं के प्रति सवेंदनशील होते हैं उन्हें यह रोग होता है।कम परिश्रम करना भी इस रोग को आमंत्रित करना है। इस के आने पर सर दर्द,चक्कर आना,आलस्य होना, जी घबराना,काम मे मन न लगना, पाचन क्षमता कम होना,आंखों के सामने अंधेरा छाना, नींद न आना व अन्य लक्षण है।

किड्नी स्टोन

किडनी में स्टोन होना एक कॉमन बीमारी है। किडनी शरीर का एक अहम अंग है। इसका काम ब्लड को फिल्टर करना होता है। किडनी द्वारा ब्लड फिल्टरेशन के दौरान सोडियम, कैल्शियम और अन्य दूसरे मिनरल्स बारीक कणों के रूप में यूरेटर के माध्यम से ब्लैडर तक पहुंचते हैं, जो पेशाब के जरिये शरीर से बाहर निकल जाते हैं।

Wardship / परवरिश

बच्चों को पालना और plants की देखभाल करने में काफी similarities हैं… ऐसे ही छोड़ देने पर बच्चे और प्लांट्स दोनों बिगड़ जाते हैं और ज़रुरत से अधिक care करने पर वे कमजोर हो जाते हैं… इसलिए बतौर अभिभावक ज़रुरी है कि हम एक सही balance के साथ अपने बच्चों को पाले-पोसें और सही परवरिश दें ताकि वे उस पौधे की तरह बनें जो मुसीबतों के आने पर गिरें नहीं बल्कि अपना सीना चौड़ा कर उनका सामना कर सकें|

अम्लता / Acidity

अम्लता रोग पेट में कब्ज रहने के कारण होता है।मानसिक तनाव तथा अधिक चिंता फिक्र करने के कारण भी यह रोग हो सकता है। तेज मसालेदार भोजन खाना, भूख से अधिक खाना, कॉफी-चाय, शराब, धूम्रपान तथा तम्बाकू का अधिक सेवन करना आदि से भी अम्लता रोग हो जाता है।गुटका खाने, चीनी तथा नमक का अधिक सेवन करने और मानसिक तनाव के कारण भी अम्लता रोग हो सकता है। पेट में अधिक हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का स्राव होने के कारण भी अम्लता रोग हो जाता है।

Back Pain

मांसपेशियों पर अत्यधिक तनाव।अधिक वजन।गलत तरीके से बैठना।हमेशा ऊंची एड़ी के जूते या सेंडिल पहनना।गलत तरीके से अधिक वजन उठाना।शरीर में लम्बे समय से बीमारियों का होना।अधिक नर्म गद्दों पर सोना।

Foods That Help Reduce Anxiety

Specific food has particular nutrients that can help you get relief from anxiety, by promoting relaxation, relieving tension and at times even altering your brain chemistry